स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 सितम्बर 2025।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत वाजिदपुर ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल के छात्राओं को थाना रोजा में उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं को FIR दर्ज कराने से लेकर अंतिम कार्रवाई तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्हें यह बताया गया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस किस प्रकार साक्ष्य एकत्र करती है, जांच करती है और न्यायालय तक मामला पहुँचता है।
इसके अतिरिक्त छात्राओं को IGRS पोर्टल, बंदीगृह (जेल), थाना प्रभारी कार्यालय, महिला सुरक्षा केंद्र तथा महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया। अधिकारीयों ने उन्हें यह भी बताया कि किसी भी आपराधिक घटना, उत्पीड़न या परेशानी की स्थिति में इन सुविधाओं का कैसे उपयोग किया जा सकता है।
पुलिस टीम ने बालिकाओं को भरोसा दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे किसी भी समस्या को नज़रअंदाज़ न करें और बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज कराएँ।
इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, कानून व्यवस्था की समझ बढ़ाना और उन्हें समाज में सुरक्षित एवं सशक्त महसूस कराना है।
0 Comments