थाना मदनापुर पुलिस टीम ने हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त पोपी उर्फ़ अमरपाल पुत्र श्रीकृष्ण, निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहाँपुर को मुखबिर की सूचना पर बुधवाना तिराहा से आज दिनांक 17.09.2025 को समय लगभग 12:40 बजे गिरफ्तार किया।
दिनांक 12.09.2025 को वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार अभियुक्तगण
ने वादिनी के पुत्र सुखदेव (उम्र लगभग 30 वर्ष) को घर से बुलाकर ग्राम मझौला स्थित ओमकार पुत्र ज्वाला के खेत में ले जाकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी।
इस संबंध में थाना मदनापुर पर मुकदमा संख्या 207/25, धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
0 Comments