Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना मदनापुर पुलिस टीम ने हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त पोपी उर्फ़ अमरपाल पुत्र श्रीकृष्ण, निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहाँपुर को मुखबिर की सूचना पर बुधवाना तिराहा से आज दिनांक 17.09.2025 को समय लगभग 12:40 बजे गिरफ्तार किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 12.09.2025 को वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार अभियुक्तगण

  1. भोपाल उर्फ़ रमनपाल
  2. पोपी उर्फ़ अमरपाल पुत्र श्रीकृष्ण
  3. झब्बू उर्फ़ भबरपाल पुत्र नन्हे (सभी निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद)
  4. टिंकू गुर्जर पुत्र रामसिंह (निवासी ग्राम भुडिया, थाना जलालाबाद)

ने वादिनी के पुत्र सुखदेव (उम्र लगभग 30 वर्ष) को घर से बुलाकर ग्राम मझौला स्थित ओमकार पुत्र ज्वाला के खेत में ले जाकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी।
इस संबंध में थाना मदनापुर पर मुकदमा संख्या 207/25, धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • नाम: पोपी उर्फ़ अमरपाल
  • पिता का नाम: श्रीकृष्ण
  • निवासी: ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहाँपुर

आपराधिक इतिहास

  1. मुकदमा संख्या 833/24 – धारा 115(2)/191(2)/333/351(2)/352 बीएनएस, थाना जलालाबाद
  2. मुकदमा संख्या 841/22 – धारा 420/447/506 भादवि, थाना जलालाबाद
  3. मुकदमा संख्या 207/25 – धारा 103(1) बीएनएस, थाना मदनापुर

गिरफ्तारी का विवरण

  • दिनांक: 17.09.2025
  • समय: 12:40 बजे
  • स्थान: बुधवाना तिराहा

अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. प्र0नि0 विश्वजीत प्रताप सिंह
  2. का0 2173 रोनिश

Post a Comment

0 Comments