सीतापुर।
जनता की समस्याएँ सुनने और उनका समाधान करने के बजाय अधिकारी अब फरियादियों को डराने और धमकाने लगे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि फरियादियों को गेट से बाहर तक निकाल दिया जा रहा है।
ताज़ा मामला महोली तहसील का है, जहाँ एसडीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा का फरियादियों से बदसलूकी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एसडीएम साहब फरियादियों से रूखे अंदाज़ में पेश आते और उनकी शिकायतें सुनने से इंकार करते नज़र आ रहे हैं।
👉 जनता का कहना है कि जब अधिकारी ही समस्याएँ सुनने को तैयार नहीं, तो आम आदमी अपनी आवाज़ किसके पास लेकर जाए?
इस घटना को लेकर लोगों में नाराज़गी है। उनका कहना है कि अधिकारी जनता की सेवा के लिए नियुक्त होते हैं, लेकिन कुर्सी पर बैठते ही अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर आँख मूँदकर बैठी है। यदि यही हाल रहा, तो जनता आक्रोशित होकर आने वाले समय में इसका जवाब ज़रूर देगी।
0 Comments