स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) तथा वी.आर.सी. ऑपरेटर्स को मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
- मास्टर ट्रेनर SDM तिलहर रविन्द्र कुमार ने मतदाता सूची एवं EPIC कार्ड निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया पर विधिवत जानकारी दी।
- बताया गया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित व शुद्ध बनाना ERO व AERO की जिम्मेदारी है।
- प्रतिवर्ष 1 जनवरी की अर्हता तिथि पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाता है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति नामांकन से वंचित न रहे।
- मतदाता नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि में त्रुटियों को समय पर सुधारने पर जोर दिया गया।
मुख्य निर्देश
- अस्पष्ट या धुंधली फोटो को बदलकर सूची को अपडेट करें।
- जेंडर रेशियो और एज कोहार्ट को मानक के अनुरूप रखने पर बल।
- मृत, डुप्लीकेट या स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को नियमानुसार हटाने के निर्देश।
- फॉर्म 6, 6क, 7 एवं 8 के प्रयोग व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
उपस्थित अधिकारीगण
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और आगामी पुनरीक्षण में मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार किया जाए।
0 Comments