पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में चल रहे तलाश वांछित/वारंटी अपराधी एवं अवैध शस्त्र-शराब रोकथाम अभियान के तहत थाना अल्हागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
18 सितम्बर 2025 की रात, उ0नि0 अजय कुमार अपनी टीम (का0 888 तौफीक और का0 25 सुमित कुमार) के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर के.डी. सिंह स्कूल के सामने ग्राम सपहा जाने वाले मार्ग पर करीब 20:36 बजे संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त:
पंजीकृत मुकदमा:
बरामदगी:
अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 Comments