स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित आवास विकास एवं काशीराम कॉलोनी का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जरूरतमंद तक तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाए।
राहत शिविर का निरीक्षण
निरीक्षण उपरांत मंत्री कल्याण सिंह सामुदायिक भवन स्थित राहत शिविर पहुंचे। यहां उन्होंने शरण लिए हुए परिवारों से मुलाकात की, उनकी आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यक्ति को भोजन, पानी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा।
मंत्री ने स्वयं प्रभावित लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए और राहत शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सख्त निर्देश दिए
मंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि:
नावों और गोताखोरों के माध्यम से राहत कार्य लगातार जारी रहें।
प्रभावित परिवारों तक समय पर खाद्य सामग्री, स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें।
जरूरतमंदों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण और राहत शिविर भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को तुरंत क्रियान्वित करने का भरोसा दिलाया।

0 Comments