Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर भ्रमण कार्यक्रम


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

दिनांक : 13 सितम्बर 2025 (शनिवार)

  • 08:15 बजे – लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान (वाया सीतापुर)
  • 11:00 बजे – शाहजहाँपुर आगमन

स्थानीय कार्यक्रम

  1. अशफाक नगर चौकी से अवंती बाई पार्क, चिन्नौर – वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
  2. पुत्तु लाल चौराहा से रौजा अड्डा – वृक्षारोपण कार्यक्रम।
  3. नवनिर्मित सर्किट हाउस रोड, सराय खाँ – वृक्षारोपण कार्यक्रम।
  4. नवीन मण्डी स्थल, रौजामुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कृषकों को उपहार वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  5. वीर अब्दुल हमीद पार्क, रानी लक्ष्मीबाई रोड (इमली रोड), कैन्ट – परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद जी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि।
  6. ग्राम कनेंग – श्रीमती मुन्नी देवी की तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होंगे।
  7. श्री गुरु नानक आश्रम, गुरुद्वारा कुटिया साहेब, तेल टंकी रोडश्री श्री 108 सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी की 42वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अन्य समय

  • 16:00–16:45 बजे – विभिन्न स्थानों पर आगमन एवं निरीक्षण।
  • 17:30 बजे – स्थानीय कार्यक्रमों के उपरांत रात्रि विश्राम हेतु प्रस्थान।

दिनांक : 14 सितम्बर 2025 (रविवार)

  • 12:30 बजे – लखनऊ स्थित आवास 10 कालीदास मार्ग पर आगमन (स्टाफ कार द्वारा, वाया सीतापुर)।

📞 सम्पर्क सूत्र

  • कृषक उपहार योजना कार्यक्रम – सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, शाहजहाँपुर : 9719547777
  • वीर अब्दुल हमीद कार्यक्रम – श्री शमसुद्दीन इदरीसी, संयोजक, ऑल इंडिया अंजुमन इदरीसिया (रजि.) : 9984195384
  • तेरहवीं संस्कार – श्री त्रिवेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन, रौजा सहकारी गन्ना समिति : 8382900099, 9198333716
  • गुरुद्वारा कार्यक्रम – श्री राजेन्द्र सिंह : 9236083083


Post a Comment

0 Comments