स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025 – उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना “राज्य सहायतित निशुल्क बीज मिनीकिट योजना” के तहत आज गन्ना किसान प्रशिक्षण केन्द्र में तिलहन मेला (ऑगलसीड्स) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को निशुल्क सरसों बीज मिनीकिट वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि श्री कृष्ण चंद्र मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य अतिथियों जैसे श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, माननीय अध्यक्ष सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी गुप्ता, महानगर अध्यक्षा एवं श्री राजाराम वर्मा, ग्राम प्रधान भावलखेडा ने किसानों को बीज वितरित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर द्वारा किया गया, जिसमें जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी और वरिष्ठ तकनीकी सहायक ग्रुप-ए सहित गन्ना वैज्ञानिक श्री आराखड़ी तिवारी उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक ने किसानों को तिलहन एवं दलहन उत्पादन बढ़ाने, पराली प्रबंधन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु फार्मर रजिस्ट्री, फसल बीना, परम्परागत एवं प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती आदि विषयों में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जनपद को लगभग 11,000 सरसों मिनीकिट प्राप्त हुई। विशेष रूप से विकासखंडों में वितरक गण – ददरौल में श्री अरविन्द सिंह माह विधायक, पुवायां में श्री चेतराम, श्री सुर्जन लाल, श्री सुरेन्द्रपाल, श्री प्रियान्यू रघुवंशी, मिर्जापुर में श्री राघवेन्द्र मिश्र, कलान में माननीय ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी पुवायां, तिलहर में श्रीमती कविता यादव – ने किसानों को बीज वितरण कर तिलहन उत्पादन बढ़ाने की अपील की।
उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर ने कहा कि इस तरह के मेलों के माध्यम से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज और खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे तिलहन उत्पादन में वृद्धि और किसान कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।
0 Comments