Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्योहारों की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शाहजहाँपुर में निकाला पैदल गश्त


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 26 सितम्बर 2025
आगामी त्योहारों में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया।

मुख्य बिंदु

  • गश्त में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, रिक्रूट महिला आरक्षी और पुलिस बल शामिल रहा।
  • प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और मुख्य मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया गया।
  • आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें निर्भय होकर त्योहार मनाने का आश्वासन दिया गया।

अधिकारियों के निर्देश

  • संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता और नियमित गश्त/चेकिंग सुनिश्चित की जाए।
  • किसी भी अफवाह पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई हो।

पुलिस की अपील

शाहजहाँपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी समस्या या सूचना की स्थिति में तुरंत पुलिस को अवगत कराएँ और भाईचारे व शांति के साथ त्योहार मनाएँ

Post a Comment

0 Comments