स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में रविवार को सदियों पुरानी परंपरा का भव्य आयोजन हुआ। पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ चंडोल उठे और गौरा-गौरिया (सिमरा-सिमरिया) की बारात निकाली गई। परंपरा के अनुसार ग्राम के पुराने कुएं पर कुआं बारा विधि सम्पन्न की गई।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य बढ़ने के साथ ग्रामीण अंचलों में पुरानी परंपराएं खत्म होती जा रही हैं, जबकि इन्हें निभाना हमारी जिम्मेदारी है।
श्री जेपी मंदिर के आचार्य रामनाथ दीक्षित ने पूजा-अर्चना कराते हुए बताया कि इसी अवसर से शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाता है।
कार्यक्रम में श्रीकांत दीक्षित, अनुज मिश्रा, गयादीन, कुंदन लाल, शिव शंकर गुप्ता, सूरज, मनीष, ओम, देव, अनिरुद्ध, आर्यन, उत्कर्ष, सतीश, वेदपाल, रामपाल, बेटाराम, सत्यपाल सहित समस्त ग्रामवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
0 Comments