Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अतिवृष्टि व बाढ़ प्रभावित जिलों में हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचे: सीएम योगी

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित जिलों में हर जरूरतमंद को राहत किट और सूखा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनहानि पर पीड़ित परिवार को 24 घंटे के भीतर मुआवजा दिया जाए।

बेघर हुए परिवारों के लिए आवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि निचले इलाकों में बाढ़ से जिनके मकान गिर गए हैं, उन्हें ऊंचे स्थानों पर आवासीय पट्टे दिए जाएं। आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों के लिए आवासीय कॉलोनियां बसाई जाएं और यह आवास परिवार की महिला मुखिया के नाम से दिए जाएं।

गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएं ताकि वहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों।

किसानों को समय से मदद

सीएम योगी ने कहा कि किसानों को समय से खाद और उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी खेती प्रभावित न हो।


Post a Comment

0 Comments