स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुरानी ईंटों से हो रहा सड़क व नाली निर्माण, विरोध के बावजूद ठेकेदार ने नहीं रोका काम
शाहजहांपुर (ब्लाक सिंधौली)। ग्राम पंचायत पिपरिया प्रहलाद उर्फ भूड़िया में विधायक निधि से लगभग 180 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क और दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया। मंजूरी मिलते ही ठेकेदार ने पुरानी खंजरा सड़क को उखड़वाकर नाली निर्माण शुरू किया, लेकिन ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि नई ईंटों की जगह ठेकेदार ने पुरानी खंजरे की ईंटों से चुनाई करा दी। अभी तक दोनों तरफ लगभग 50-50 मीटर नाली तैयार भी हो चुकी है।
ग्राम के कामेश वर्मा, अखिलेश कुमार वर्मा, प्रसादी लाल, अमृत कुमार, सदावती, दिनेश कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार, सूरज, अंकित, सर्वेश समेत अन्य ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर ठेकेदार से आपत्ति जताई और नई ईंटों से काम कराने की मांग की। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने काम बंद नहीं किया और पुरानी ईंटों से ही कार्य जारी रखा।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्य में इस तरह की लापरवाही और घटिया सामग्री का उपयोग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। गांव में हो रहे इस निर्माण को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0 Comments