ब्यूरो रिपोर्ट: दर्शन गुप्ता ✍🏻
लखनऊ। खाला बाजार में गणेश उत्सव के अंतिम दिन भक्तिमय माहौल देखने को मिला। पूरे 11 दिनों तक गणपति बप्पा की प्रतिदिन पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन धूमधाम से संपन्न हुए। आज दिनांक 5 सितम्बर 2025 को बप्पा को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इसमें 56 प्रकार के पकवान सजाए गए जिनमें मिठाइयाँ, फल, नमकीन और विशेष व्यंजन शामिल रहे।
भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ पूजा में भाग लिया और बप्पा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आयोजनकर्ता विशाल कश्यप, सनी कश्यप और आयुष कश्यप ने बताया कि वे वर्षों से खाला बाजार में गणपति उत्सव का आयोजन कर रहे हैं और हर बार भक्तों की संख्या में वृद्धि देखने को मिलती है।
कल गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जो खाला बाजार से प्रारंभ होकर नक्खास चौक होते हुए कुड़िया घाट तक जाएगी। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भारी संख्या में भक्त शामिल होकर बप्पा को विदाई देंगे।
🙏 भक्तों ने कहा— “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।”
0 Comments