रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर आज एक दिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
यह आयोजन एसोसिएशन ऑफ द डीफ वेलफेयर, शाहजहाँपुर के सौजन्य से तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के सहयोग से संपन्न हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
पुलिसकर्मियों को सांकेतिक भाषा की मूलभूत जानकारी देना, ताकि वे श्रवण एवं वाक-बाधित दिव्यांगजनों से सहज संवाद स्थापित कर सकें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर सकें।
प्रशिक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजक संस्था के पदाधिकारियों को प्रशस्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों की सराहना की।
“पुलिस सेवा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण से पुलिस दिव्यांगजनों से सीधे संवाद कर सकेगी, जिससे उन्हें समय पर न्याय व सहयोग मिल सकेगा। यह पहल पुलिस-जन संबंधों को और मजबूत बनाएगी।”
यह पहल पुलिस को अधिक संवेदनशील व जनहितकारी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे दिव्यांगजन भी पुलिस सेवाओं से जुड़ाव और सुरक्षा की भावना को गहराई से महसूस कर सकेंगे।
0 Comments