।✍️ रिपोर्ट : सुधीर सिंह कुंभाणी, अमित गुप्ता के साथ
सीतापुर सकरन विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों के महत्व और उनके लाभ की जानकारी दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी लाइव प्रसारित किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सचान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
📅 उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित होगा, जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, फिजिशियन और ईएनटी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। मरीज यहां आकर नि:शुल्क परामर्श व उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, अतीश मिश्रा, डॉ. सुनील यादव, डॉ. पीसी यादव, डॉ. रवी अवस्थी, डॉ. आद्यंत वर्मा, बीपीएम जयंतनाथ तिवारी, चीफ फार्मासिस्ट तिलकराम समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments