Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाढ़ राहत व शांतिपूर्ण PET परीक्षा संचालन हेतु पुलिस अधिकारियों का सम्मान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

भारतीय मानवाधिकार परिषद द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को जनसेवा एवं कर्तव्यपरायणता के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को सम्मान-पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। यह सम्मान हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा (बाढ़) के दौरान राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम देने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता करने और PET परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।


परिषद के सदस्यों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने विपरीत परिस्थितियों में संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए जनसेवा की अद्वितीय मिसाल पेश की है। उन्होंने पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए इसे जनता के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण बताया।

सम्मान ग्रहण करते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने भारतीय मानवाधिकार परिषद का आभार व्यक्त किया और कहा कि शाहजहाँपुर पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रही है और भविष्य में भी निष्ठा व समर्पण के साथ जनसेवा करती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments