स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, सिंधौली – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत के तत्वावधान में मुड़िया मोड़ स्थित खेल मैदान पर दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक आयोजित की जा रही है। इसमें विकास खंड सिंधौली, निगोही, पुवायां सहित विभिन्न विद्यालयों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह (निवर्तमान अध्यक्ष, जिला पंचायत शाहजहांपुर), जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, समाजसेवी पिंकी यादव, एम ए पब्लिक स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली, प्राचार्या इरम बानो, उमेश सिंह चौहान, समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला खेल कार्यालय से अजयपाल वर्मा, युवा कल्याण विभाग से अनुराग, जिला गंगा समिति के डीपीओ डॉ. विनय कुमार सक्सेना तथा माय भारत से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “खेलों में नियमित अभ्यास से ही सफलता मिलती है। खेल युवा पीढ़ी में समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें विकसित करते हैं।” उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अधिकतम सहभागिता हेतु प्रेरित किया। समाजसेवी मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। डॉ. विनय सक्सेना ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और बैडमिंटन जैसी विधाओं का आयोजन किया गया।
- 400 मीटर बालक वर्ग: आयुष कुमार प्रथम, अभिषेक श्रीवास्तव द्वितीय, रजत पाल तृतीय।
- वॉलीबॉल बालक वर्ग: महानंदपुर टीम विजेता, सिंदूर फिजिकल अकेडमी कोरो कुइयां उपविजेता।
- 200 मीटर बालिका दौड़: शिवानी वर्मा प्रथम, राधिका द्वितीय, अंजली तृतीय।
- खो-खो बालिका वर्ग: स्पोर्ट्स क्लब सिंधौली विजेता, एम ए पब्लिक स्कूल उपविजेता।
- लंबी कूद बालक वर्ग: इंज़माम बेग प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, नीतेश यादव तृतीय।
अंत में विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाणपत्र और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश चौहान ने किया। मौके पर अंगराज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शिवम वर्मा, अब्दुल रेहमान, सोनम मिश्रा, मनीषा सिंह, हिमांशु सक्सेना सहित सैकड़ों युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments