स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 को पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर स्थित पुलिस सभागार में पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं अनेक सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।
🔹 बैठक की प्रमुख कार्यवाही
- गोष्ठी की शुरुआत पेंशनर्स के अनुभवों और समस्याओं के संक्षिप्त विवरण के साथ हुई।
- पूर्व सचिव श्री संतोष कुमार त्रिपाठी (सेवानिवृत्त रेडियो उपनिरीक्षक) के 04 जुलाई 2025 को हुए निधन पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पेंशनर्स ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
🔹 पदभार ग्रहण
सचिव पद रिक्त होने पर कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से –
- श्री महेशचन्द्र वर्मा (सेवानिवृत्त रेडियो उपनिरीक्षक) को सचिव पद पर मनोनीत किया गया।
- श्री सुनील कुमार दीक्षित (सेवानिवृत्त लेखा निरीक्षक) को उपसचिव द्वितीय नियुक्त किया गया।
- शेष कार्यकारिणी सदस्य यथावत रहे।
🔹 पेंशनर्स की प्रमुख समस्याएँ
- गोष्ठी में पेंशनर्स ने चिकित्सीय व्यय प्रतिपूर्ति प्रकरणों के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में लंबित रहने की समस्या प्रमुखता से रखी।
- इस पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
🔹 अन्य उल्लेखनीय बिंदु
- सीनियर सिटीजन सोसाइटी के जिलाध्यक्ष/संपादक श्री उमेश चंद्र पाठक ने अपनी पुस्तिका ‘दीप स्तंभ’ का परिचय कराया, जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं पेंशनर्स ने सराहनीय व प्रेरणादायक बताया।
🔹 निष्कर्ष
बैठक के अंत में पुलिस पेंशनर्स को विश्वास दिलाया गया कि उनकी सभी समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
पेंशनर्स ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस विभाग और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments