उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस विभाग निरंतर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज थाना सेहरामऊ दक्षिणी में एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें जनता जनार्दन विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा कुमारी गुंजन को एक दिवस की थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी ने कहा—
“मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को एक दिवसीय थानाध्यक्ष बनाना, उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से जोड़ने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस आयोजन ने न केवल कुमारी गुंजन को पुलिस कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान किया, बल्कि उपस्थित छात्राओं और महिलाओं में यह संदेश भी पहुंचाया कि पुलिस उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग एवं समर्पित है।
शाहजहॉपुर
0 Comments