Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भूकंप आपदा मॉकड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 19 सितम्बर 2025
तहसील कलान स्थित जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में भूकंप आपदा से निपटने हेतु मॉकड्रिल का प्रभावी आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय और संसाधनों के कुशल उपयोग की तैयारियों का परीक्षण करना था।

मॉकड्रिल के दौरान पूर्व निर्धारित परिदृश्य के अनुसार अचानक भूकंप आने की स्थिति बनाई गई। सीएचसी भवन को आंशिक रूप से प्रभावित मानते हुए मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को ट्रायएज प्वाइंट पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और गंभीर रूप से घायल मरीजों को रेफर करने की प्रक्रिया प्रदर्शित की गई।


फायर सर्विस टीम ने मलबे में फंसे व्यक्तियों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, फायर सर्विस, राजस्व टीम, पीएसी, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम सहित स्काउट-गाइड, आपदा मित्र, युवक मंगल दल और होमगार्ड के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मॉकड्रिल से यह सुनिश्चित होता है कि वास्तविक आपदा के समय सभी विभाग समयबद्ध और प्रभावी ढंग से अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें। साथ ही आमजन को जागरूक किया गया कि भूकंप जैसी आपदा में घबराएं नहीं, बल्कि सुझबुझ से सुरक्षित स्थान पर जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

कार्यक्रम में संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आपदा विशेषज्ञ, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments