शाहजहांपुर, 19 सितम्बर 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग (जिला पोषण समिति) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 17 सितम्बर से 18 अक्टूबर 2025 तक चल रहे आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के सफल आयोजन हेतु सभी कन्वर्जेन्स विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के सभी लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण (FRS) एक सप्ताह के भीतर 100% पूर्ण किया जाए। साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं का आधार प्रमाणीकरण 30 सितम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। जून 2025 से सितम्बर 2025 के बीच आयोजित संभव अभियान 5.0 की जनपद-स्तरीय प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में सुधार करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य सेविका एवं ब्लॉक समन्वयक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments