स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट आई रिलीफ सोसाइटी शाहजहाँपुर द्वारा संचालित सीतापुर आँख अस्पताल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि से की गई।
प्रमुख निर्णय
- उपकरण खरीद:
दिनांक 09.09.2024 को स्वीकृत आधुनिक उपकरणों जैसे विजन ड्रम ऑटोमैटिक, ऑटोरेफ केराटोमीटर, इंडायरेक्ट ऑप्थाल्मोस्कोप, ऑटोक्लेव डबल ड्रम, फंडस कैमरा तथा फेको मशीन कटर एवं प्रोब की खरीद पर विस्तार से चर्चा की गई और क्रय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की सहमति दी गई। - भवन मरम्मत व पुताई:
अस्पताल भवन की पुताई एवं मरम्मत कराने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। - नवीन फेको मशीन:
नेत्र ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक फेको मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया। - कार्यालय सुविधाएँ:
प्रशासनिक कार्यों की सुगमता हेतु कंप्यूटर उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। - चिकित्साधिकारियों के लिए प्रोत्साहन राशि:
प्रभारी चिकित्साधिकारी को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ₹36,800 की ऑपरेशन इंसेंटिव राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। - कर्मचारियों को बोनस:
दीपावली पर कर्मचारियों को प्रतिवर्ष की भांति बोनस देने का प्रस्ताव पारित हुआ। - आवास मरम्मत:
प्रभारी चिकित्साधिकारी के आवास की मरम्मत कराने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में सभी बिंदुओं पर गंभीर चर्चा हुई और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने आवश्यक उपकरणों के त्वरित क्रय व अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र क्रियान्वित करने पर बल दिया।
0 Comments