Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयरन की गोली अभियान: 20 चयनित प्रतिभागियों को जिलाधिकारी देंगे पुरस्कार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाए गए आयरन की गोली सेवन अभियान में उत्कृष्ट सहभागिता करने वाले 20 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

अभियान का विवरण

  • तिथि: 24 सितम्बर 2025
  • उद्देश्य: महिलाओं और बच्चियों में आयरन की कमी दूर करना
  • सहभागिता: 5 लाख से अधिक महिलाओं एवं बच्चियों ने नींबू पानी के साथ आयरन की गोली का सेवन किया
  • प्रमाणपत्र डाउनलोड: 3,56,462 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन वेबसाइट से प्रमाणपत्र प्राप्त किया

पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया

कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी ने अपने आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर लाइव आकर लॉटरी के माध्यम से 20 विजेताओं के नामों की घोषणा की। चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से रैंडम आधार पर किया गया।

पुरस्कार

चयनित प्रतिभागियों को निम्न आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे:

  • फ्रिज
  • वाशिंग मशीन
  • टीवी
  • रूम हीटर
  • मिक्सर
  • सिलाई मशीन
  • इंडक्शन चूल्हा
  • सीलिंग फैन
  • ब्लूटूथ स्पीकर
  • इलेक्ट्रिक केतली
  • 10 प्रतिभागियों को विशेष “स्त्री (प्रेस)” पुरस्कार

पुरस्कार वितरण

  • तिथि: 30 सितम्बर 2025
  • स्थान: कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहाँपुर

जिलाधिकारी ने कहा कि “यह अभियान न केवल महिलाओं एवं बच्चियों के स्वास्थ्य को मजबूत करेगा, बल्कि उनमें जागरूकता और उत्साह भी बढ़ाएगा।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह भी उपस्थित रहीं।

इस पहल से जनपद में स्वास्थ्य जागरूकता को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments