लखनऊ, 16 सितंबर 2025: आज उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (UPAM), लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद से एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) और एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने भाग लिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित और समावेशी बनाना था।
प्रशिक्षित AERO और BLO को मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित किया गया, जो अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में अन्य अधिकारियों को समूहों में प्रशिक्षण देंगे, ताकि हर स्तर पर प्रक्रिया की गुणवत्ता सुनिश्चित रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदेय स्थलों में नए अनुभागों के गठन और परीक्षण के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा और प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
पूर्व में प्रदेश के सभी 75 जनपदों और 403 विधानसभाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। आज के सत्र से प्रशिक्षित अधिकारी अपने जनपद में अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
0 Comments