Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनसेवा के पथ पर : पुलिस व चिकित्सा संस्थानों की संयुक्त पहल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना कांट क्षेत्रान्तर्गत विद्या प्लाईवुड वेयरहाउस परिसर में 17 सितम्बर 2025 को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखण्ड अस्पताल के सौजन्य से एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने शिविर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित क्षेत्राधिकारी पुवायां, क्षेत्राधिकारी तिलहर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस विभाग और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर की प्रमुख विशेषताएँ

  • चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र-जांच, रक्तचाप, शुगर एवं अन्य आवश्यक जांचें।
  • स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क दवाओं का वितरण
  • डॉक्टरों द्वारा बीमारियों की रोकथाम, पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श
  • आमजन को नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता के महत्व पर बल।

पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा,

“स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है। ऐसे शिविर समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

उन्होंने चिकित्सा संस्थानों व आयोजकों के जनहितकारी प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का आह्वान किया।

यह स्वास्थ्य शिविर समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और जनकल्याण की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही। उपस्थित नागरिकों ने इस आयोजन के लिए पुलिस व चिकित्सा संस्थान का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments