Breaking News

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: ब्रज बिहार कॉलोनी में विशेष स्वच्छता अभियान, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 26 सितंबर 2025
नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के तहत शुक्रवार को ब्रज बिहार कॉलोनी वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने स्वयं पहुंचकर साफ-सफाई, नाली-नाला सफाई और गलियों की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों और खाली पड़े प्लॉटों को चिन्हित कर वहां सफाई, चूना व एंटीलार्वा छिड़काव किया जाए और आवश्यकता अनुसार पौधारोपण व सौंदर्यीकरण कर स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) के अंतर्गत क्षेत्र को विकसित किया जाए।


नगर आयुक्त ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखें और कचरा नगर निगम की अधिकृत गाड़ियों को ही दें, ताकि मोहल्ले और घरों की स्वच्छता बनी रहे।

निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक चंद्रवीर सिंह सागर, और सफाई नायक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments