स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 26 सितंबर 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की मुख्य बातें
- आभा आईडी निर्माण : डीएम ने आभा आईडी बनाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
- वीएचएसएनडी सत्र : 70% से कम संचालन पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
- सीएचसी-पीएचसी निरीक्षण : ढांचे व सुविधाओं में किसी भी अव्यवस्था को तुरंत सुधारने का आदेश।
विशेष निर्देश
- आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बिजली, पानी और दवाइयों की 100% उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- सभी स्थानों पर साफ-सफाई और ड्यूटी रूम व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आशा और एएनएम को गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करने के निर्देश।
- ई-कवच समरी रिपोर्ट की समीक्षा कर सभी एमओआईसी को आभा आईडी जनरेट करने के आदेश।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।
0 Comments