Breaking News

शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में रिक्रूट महिला आरक्षियों का मासिक सम्मेलन आयोजित

स्टेट ब्यूरो हेड : योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। दिनांक 28 सितंबर 2025 को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों का मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया ने की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय और क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु भी उपस्थित रहीं।

सम्मेलन में प्रशिक्षु महिला आरक्षियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ और सुझाव रखे। क्षेत्राधिकारी महोदया ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।

अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के मासिक सम्मेलन का उद्देश्य प्रशिक्षुओं की कठिनाइयों का त्वरित निराकरण कर उनकी कार्यक्षमता और मनोबल को सुदृढ़ करना है। इससे पुलिस बल में संचार, सहयोग और समस्या समाधान की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments