शाहजहाँपुर, स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र ने विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता को विकसित करना बेहद जरूरी है। संपूर्ण व्यक्तित्व का निखार ही आज की शिक्षा का मूल उद्देश्य होना चाहिए।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर. के. आज़ाद ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को उन्नत संसाधनों के सदुपयोग, समय प्रबंधन और अनुशासन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अनुशासित अध्ययन से ही शिक्षा का सही उद्देश्य पूरा हो सकता है।
कार्यक्रम में डॉ. अभिजीत मिश्र, श्री सुमित सक्सेना, डॉ. शिशिर शुक्ला, मनीष कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल ज्ञानार्जन बल्कि कौशल विकास के महत्व से भी परिचित कराता है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक तैयार हो सकें।
0 Comments