पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम एवं घटनाओं के सफल अनावरण हेतु की जा रही कार्रवाई में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 23.09.2025 को वादिनी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 571/2025, धारा 115(2)/352/351(3)/74 BNS बनाम
आज दिनांक 25.09.2025 को उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त छुटक्कू उर्फ सुजान पुत्र श्रीराम, निवासी मोहल्ला नई बस्ती, शहबाजनगर, थाना सदर बाजार, उम्र लगभग 25 वर्ष को समय 13:40 बजे मोहल्ला नई बस्ती शहबाजनगर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर धारा 170 BNS के अंतर्गत चालान मा0 न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहाँपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
थाना सदर बाजार पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
0 Comments