स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
17 सितम्बर 2025 तक दावे और आपत्तियां दाखिल किए जा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर 356-मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 02 सितम्बर 2025 को मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। संबंधित मतदाता अपना नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट (ceouttarpradesh.nic.in) पर देख सकते हैं।
दावे और आपत्तियां
मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दावे और आपत्तियां 17 सितम्बर 2025 तक प्राप्त की जाएंगी।
दावे/आपत्तियों की साप्ताहिक सूची जिला निर्वाचन अधिकारी, मऊ की वेबसाइट (mau.nic.in) और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट (ceouttarpradesh.nic.in) पर उपलब्ध रहेगी।
नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया
यदि किसी मतदाता का नाम प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से —
voters.eci.gov.in
Voter Helpline App
या ऑफलाइन माध्यम से —
बूथ लेवल अधिकारी (BLO)
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय
मतदाता पंजीकरण केन्द्र
पर आवेदन कर सम्मिलित करा सकते हैं।
0 Comments