ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ
मेरठ, माछरा। सोमवार 8 सितंबर 2025 को माछरा ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) के सभागार कक्ष में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों और शिक्षा मित्रों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु पाँच दिवसीय अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, ए.आर.पी. सबा परवीन और प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि “अध्यापक एक पवित्र कार्य से जुड़े हैं, इसलिए प्रशिक्षण को पूरी संजीदगी के साथ लें और विद्यालयों में जाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दें।” उन्होंने सभी शिक्षकों को हिदायत दी कि वे घर-घर जाकर अभिभावकों से संवाद करें और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण में ए.आर.पी. सबा परवीन, इकबाल अहमद, अमित कुमार, राजरानी शर्मा, मंजुलता सहित अन्य प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को हिंदी की पुस्तक ‘वीणा’ और गणित की पुस्तक ‘गणित मेला’ से परिचित कराया। साथ ही कक्षा 1 से 3 तक की NCERT की भाषा और गणित की पुस्तकों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में शिक्षक संदर्शिका, पाठ योजना और गतिविधि आधारित शिक्षण पर जोर देते हुए नई शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख बातों को भी साझा किया गया।
इस दौरान दीपक तोमर, प्रेमचंद, रूचि, सगुप्ता, सुजाता भारती, नीरज, रामकिशन, अजीम नौशाद, परवेज़ सरफराज, अमरीश शर्मा, चारू शर्मा, मोहम्मद इमरान, अनिल कुमार, विपिन कुमार सहित सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे।
0 Comments