स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। आज दिनांक 06 सितम्बर 2025 को आयोजित UPSSSC PET परीक्षा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए गए, ताकि परीक्षा सुचारू और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल, कर्मचारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विशेष रूप से प्रवेश एवं निकास मार्ग, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं और यातायात प्रबंधन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया गया।
उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो और सभी परीक्षार्थी समय पर अपने केन्द्रों तक पहुँच सकें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की कि परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से दूर रहें।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि UPSSSC PET परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न कराई जाएगी।


0 Comments