Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर किसानों का गुस्सा फूटा, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष का शुभी ढाबा बिना नोटिस सील

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की कार्यवाही ने किसानों में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ़ रिशु के शुभी ढाबा, जो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर स्थित है, को प्राधिकरण ने अचानक बिना किसी नोटिस दिए सील कर दिया।

इस कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में किसान ढाबे के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और नोटिस के ढाबा सील करना पूरी तरह से मनमानी और अवैध कार्रवाई है।

भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश चौहान ने भी इस घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ढाबे को खोला नहीं गया और इस मनमानी कार्रवाई पर रोक नहीं लगी, तो किसान आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

इस पूरे प्रकरण से इलाके में तनाव का माहौल है और किसान समुदाय में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments