Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“मिशन शक्ति 05” के अंतर्गत महिला जनसुनवाई एवं पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। महिला सशक्तिकरण एवं कल्याण के उद्देश्य से “मिशन शक्ति 05” अभियान के तहत दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहाँपुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद की पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना तथा महिलाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय समन्वय स्थापित करना है।

मुख्य अतिथि द्वारा जनसुनवाई के दौरान उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे, ताकि समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

इसी क्रम में “मिशन शक्ति 05” के अंतर्गत ददरौल ब्लॉक में पोषण पंचायत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं आत्मनिर्भरता से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को परामर्श एवं आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य महिला आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य केवल शिकायतों का निवारण करना नहीं, बल्कि महिलाओं में जागरूकता, आत्मबल और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना भी है।

अंत में, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जन-सामान्य से अपील की कि जनपद की सभी पीड़ित महिलाएं एवं बालिकाएं इस जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें, ताकि वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकें और उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठा सकें।


जिला प्रोबेशन अधिकारी, शाहजहाँपुर

Post a Comment

0 Comments