स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 — मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज एक विशेष पहल के रूप में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शाहजहाँपुर की छात्रा श्वेता मिश्रा, पुत्री श्री पंकज कुमार मिश्रा, निवासी रेती थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहाँपुर को एक दिन के लिए थाना जीआरपी शाहजहाँपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
इस अवसर पर छात्रा को रेलवे स्टेशन, जीआरपी थाना, आरपीएफ थाना सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया गया। साथ ही उसे थाना जीआरपी के कार्यालय में रखे अभिलेखों का अवलोकन कराया गया तथा महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता से जुड़ी शासन की योजनाओं — मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्पडेस्क, महिला हेल्पडेस्क, मानव तस्करी रोकथाम और साइबर अपराध नियंत्रण — के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान श्वेता मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक की भूमिका निभाते हुए थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निस्तारण कराया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी शाहजहाँपुर के नेतृत्व में निरीक्षक अनिल प्रकाश सिंह, उ0नि0 जय नारायण, म0का0 कांता देवी, हे0का0 सीमा सहित पुलिस बल ने प्लेटफार्म नं. 1, 2, 3, 4 व सर्कुलेटिंग एरिया में अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा उपाय, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया गया तथा साइबर अपराधों से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई।
अभियान के दौरान मिशन शक्ति से संबंधित पम्पलेट व कार्ड वितरित किए गए और निम्नलिखित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई —
📞 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
📞 1090 – वूमेन पावर हेल्पलाइन
📞 181 – महिला हेल्पलाइन
📞 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
📞 139 – रेलवे हेल्पलाइन
📞 182 – आरपीएफ हेल्पलाइन
📞 108 – एम्बुलेंस सेवा
📞 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
0 Comments