स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 21.10.2025 को थाना पुवायाँ पर वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 766/25 धारा 76 बीएनएस व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया।
विवेचक मय पुलिस बल के वादी के घर पहुंचे तो वादी के सामने स्थित अभियुक्त की दुकान का आधा शटर खुला मिला। पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर अभियुक्त जलालुद्दीन पुत्र खैराती, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी मोहल्ला कसभरा तकिया, थाना पुवायाँ, अपनी दुकान में बैठा मिला।
अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय 05:53 बजे हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.158 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 767/2025 धारा 8/20 NDPS Act थाना पुवायाँ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त :
नाम: जलालुद्दीन पुत्र खैराती
उम्र: लगभग 60 वर्ष
पता: मोहल्ला कसभरा तकिया, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी का विवरण :
दिनांक एवं समय: 22.10.2025, प्रातः 05:53 बजे
स्थान: अभियुक्त की दुकान, मोहल्ला कसभरा तकिया, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण :
एक काली पिन्नी में 1.158 किलोग्राम गांजा
अपराधिक इतिहास :
1️⃣ मु0अ0सं0 766/25 धारा 76 बीएनएस व 7/8 पास्को एक्ट थाना पुवायाँ
2️⃣ मु0अ0सं0 767/25 धारा 8/20 NDPS Act थाना पुवायाँ
अभियुक्त का बयान :
अभियुक्त जलालुद्दीन ने बताया कि वह गांजा बेचकर जीविका चलाता है। गांजा उसे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया जाता था। उसने स्वीकार किया कि 21.10.2025 को मोहल्ले की एक बच्ची के साथ दुकान पर अशोभनीय कृत्य किया था, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :
- व0उ0नि0 राकेश सिंह
- उ0नि0 अजीत सिंह
- हे0का0 180 धीरेन्द्र प्रताप
- का0 2485 तरुण कुमार
थाना पुवायाँ पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
0 Comments