Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 का सफल आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 अक्टूबर 2025:
जनपद शाहजहाँपुर में आज द्वितीय पाली के रूप में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 और सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के लिए जनपद के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7,680 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3,668 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,012 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों की सूची और उपस्थिति विवरण इस प्रकार है:

क्र.सं. केन्द्र कोड परीक्षा केन्द्र का नाम कुल पंजीकृत अभ्यर्थी उपस्थित अनुपस्थित
1 64/001 राजकीय इण्टर कॉलेज खिरनी बाग 384 189 195
2 64/003 इस्लामिया इण्टर कॉलेज, मोठ बहादुरपुरा जेल रोड 480 204 276
3 64/006 देवी प्रसाद इण्टर कॉलेज, मालखाना मोड़ गोः खलील शर्की 384 170 214
4 64/011 आर्य महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, सदर बाजार 480 214 266
5 64/012 आर्थ महिला इण्टर कॉलेज, मो० कटिया टोला 384 181 203
6 64/014 श्री हर कुमार पावक कन्या इण्टर कालेज, दलेजगंज 384 192 192
7 64/021 जनता इण्टर कॉलेज मो० सिप्जई 480 234 246
8 64/025 स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज (ब्लॉक ए), मुमुक्षु आश्रम बरेली मोड 480 245 235
9 64/032 राजकीय पॉलिटेक्निक, लालपुर जलालाबाद रोड 384 200 184
10 64/040 डी० ऑफिस, कैण्ट; जी०एफ० कालेज (ब्लॉक-ए) 480 252 228
11 64/042 स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इण्टर कालेज, मुमुसु आश्रम 384 205 179
12 64/046 भोक, शाहजहाँपुर; स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज (ब्लॉक-बी) 480 221 259
13 64/056 जी०एफ० कालेज (ब्लॉक-बी), सिविल लाइन्स 480 236 244
14 64/063 सेव सियराम इण्टर कालेज, निकट रोडवेज बस स्टेशन, जलालाबाद 384 170 214
15 64/064 पुयायी इण्टर कालेज, पुदायों, खुटार रोड 480 204 276
16 64/065 आस०वी०एम० इण्टर कालेज, मोहल्ला निजामगंज तिलहर 384 173 211
17 64/066 एल०बी०जे०पी० इण्टर कालेज, मोठ कच्चा कटरा तिलहर 384 186 198
18 64/067 ताला बुलाकीदास बाबूराम सहाय हिन्दू महिला इण्टर कालेज, हिन्दू प‌ट्टी तिलहर 384 192 192

कुल | - | - | 7,680 | 3,668 | 4,012

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन और समयपालन का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षा संचालन में प्रशासनिक एवं पुलिस टीमों ने समन्वित प्रयास करते हुए परीक्षा केंद्रों में सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित किया।

जिला प्रशासन ने उपस्थित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की कि परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित नियमों का पालन करें और समय से पहुँचें


Post a Comment

0 Comments