Breaking News

शाहजहाँपुर में “स्वदेशी मेला-2025” के अंतर्गत मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 अक्टूबर 2025:
मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत खिरनीबाग स्थित यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 में आज महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मिशन शक्ति गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, मुख्य विकास अधिकारी शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्य संबोधन और कार्यक्रम विवरण:

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने उपस्थित महिलाओं, छात्राओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों — महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन — पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहाँ पीड़ित महिलाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और बताया कि शासन स्तर पर महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर पात्र महिला को मिलना चाहिए।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  और अपर पुलिस अधीक्षक नगर  ने उपस्थित जनसमूह को वूमेन बीट सिस्टम, महिला सुरक्षा दल, 1090 एवं 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा तथा 1930 साइबर हेल्पलाइन जैसी सुविधाओं की जानकारी दी।



अधिकारियों एवं महिला रिक्रूट आरक्षियों की सक्रिय सहभागिता:

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व लाइन तथा प्रशिक्षण प्राप्त महिला रिक्रूट आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।


जनजागरूकता एवं संवाद सत्र:

संवाद सत्र में अधिकारियों ने साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, महिला उत्पीड़न मामलों में पुलिस की भूमिका तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी महिला या बालिका को असुरक्षित महसूस होने पर तत्काल 112 या 1090 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करनी चाहिए।


कार्यक्रम की विशेषताएँ:

  • मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी एवं जागरूकता स्टॉल लगाए गए।
  • महिला सुरक्षा दल द्वारा स्व-सुरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
  • महिला हेल्पलाइन सेवाओं के ब्रोशर और पंपलेट वितरित किए गए।
  • महिला रिक्रूट आरक्षियों ने मिशन शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियों और उपस्थित जनसमूह द्वारा “महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन” का सामूहिक संकल्प लेकर किया गया।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वासी, सुरक्षित एवं सक्षम बनाना है।


Post a Comment

0 Comments