स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम, अवैध शराब, शस्त्र एवं मादक पदार्थों की बरामदगी तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैतीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना जैतीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर बण्डिया खुर्द से नवादा मोड़ जाने वाले मार्ग पर समय लगभग 15:21 बजे एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र गजेन्द्र, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी ग्राम मुण्डिया खेड़ा, थाना गढ़िया रंगीन, जनपद शाहजहाँपुर है। अभियुक्त के कब्जे से 20 पेटी देशी शराब ‘बन्टी और बबली’ मार्का बरामद की गई। साथ ही एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की गई।
अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 229/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहाँपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
🔹 गिरफ्तारी का विवरण —
- दिनांक: 17.10.2025
- समय: 15:21 बजे
- स्थान: बण्डिया खुर्द से नवादा मोड़ जाने वाला मार्ग
🔹 बरामदगी का विवरण —
- 20 पेटी देशी शराब “बन्टी और बबली” मार्का
- सफेद बोलेरो गाड़ी (सीजशुदा, धारा 207 एमवी एक्ट)
🔹 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —
- उ.नि. श्री रामू आर्या, थाना जैतीपुर
- का. 2663 विपिन कुमार, थाना जैतीपुर
- का. 2570 गौरव शर्मा, थाना जैतीपुर
📍 थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य जनपद में कानून व्यवस्था एवं अवैध कारोबार पर नियंत्रण की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
0 Comments