स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार वाँछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मदनापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा थाना मदनापुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 207/25 धारा 191(2)/103(1) बीएनएस मे रु0 10,000/- ईनामी वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर पुत्र गजराज उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम मझोला थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर को आज दिनांक 18/10/25 को सूचना मुखबिरी के आधार पर नहरोसा मोड मदनापुर से समय करीब 13.35 बजे बजे गिरफ्तार किया गया ।
*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 12.09.2025 को वादिनी ने लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण 1. भोपाल उर्फ रमनपाल 2. पोपी उर्फ अमरपाल पुत्रगण श्रीकृष्ण 3. झब्बू उर्फ भबरपाल पुत्र नन्हे सर्वनिवासीगण ग्राम मगटोरा थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर 4. टिंकू गूर्जर पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम भुडिया थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर द्वारा वादिनी के पुत्र को घर से बुलाकर ग्राम मझौला के ओमकार पुत्र ज्वाला के खेत में ले जाकर मारपीट कर गले में गमछा बांधकर गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल की थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना मदनापुर पर मु0अ0अ0 207/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना से अभियोग में अभियुक्त नबीदराज पुत्र नबीशेर निवासी ग्राम मंगटोरा थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर व धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर पुत्र गजराज उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर का नाम प्रकाश में आया तथा धारा 191(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी । अभियुक्त पोपी उर्फ अमरपाल व भोपाल उर्फ रमनपाल पुत्रगण श्रीकृष्ण निवासी ग्राम मंगटोरा थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार शाहजहांपुर भेजा जा चुका है। अभियोग में शेष वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार उनके मसकन तथा रिस्तेदारियों में दबिश दी गयी, दस्तयाब नहीं हुए। दिनांक 16/10/25 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर उपरोक्त पर 10 हजार रुपये की पुरस्कार धनराशि घोषित करायी गयी । अभियोग मे वाँछित चल रहे 10 हजारी ईनामी अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर पुत्र गजराज उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को आज दिनांक 18/10/25 को थाना मदनापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नहरोसा मोड मदनापुर से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियोग मे वांछित शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर पुत्र गजराज उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनाँक,समय व स्थान का विवरणः-*
दिनाँक 18.10.25 समय 13.35 बजे नहरोसा मोड थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर ।
*अपराधिक इतिहास का विवरण (अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर)-*
1. मु0अ0स0 49/2000 धारा 323/504/304 भादवि थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
2. मु0अ0स0 169/2003 धारा 302/201 भादवि थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर
3. मु0अ0स0 172/2003 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर
4. मु0अ0स0 130/2009 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
5. मु0अ0स0 981/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
6. मु0अ0स0 308/2010 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
7. मु0अ0स0 326/2010 धारा 110g थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर।
8. मु0अ0स0 133/2011 धारा 452/376/506 भादवि थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
9. मु0अ0स0 323/2019 धारा 380/511 भादवि थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
10. मु0अ0स0 293/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कलान जिला शाहजहांपुर
11. मु0अ0स0 207/25 धारा 191(2)/103(1) बीएनएस थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. प्र0नि0 विश्वजीत प्रताप सिंह
2. उ0नि0 लाल बहादुर सिंह
3. का0 2145 बालेश्वर
4. का0 2173 रोनिश
0 Comments