Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी डीएम ने कान्हा पशु आश्रय स्थल में हरे चारे, भूसा व साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आज शाहजहाँपुर से पुवायां, तथा पुवायां से खुटार व बण्डा मार्गों तक सड़कों पर गोवंश की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर घूम रहे गोवंश को देखा और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कान्हा पशु आश्रय स्थल (नगर पालिका परिषद, पुवायां) का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि आश्रय स्थल पर भूसे की उपलब्धता तो है, किन्तु हरे चारे और दाने की कमी है। इस पर जिलाधिकारी ने ईओ पुवायां कल्पना शर्मा को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और दाना उपलब्ध कराया जाए, ताकि गोवंश को संतुलित आहार मिल सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ईओ पुवायां प्रत्येक सप्ताह आश्रय स्थल का निरीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल में सफाई व्यवस्था सुधारने, दीवारों की पुताई कराने तथा परिसर को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आश्रय स्थल में कम से कम 12 आईपी-आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिनकी लाइव फीड तहसील मुख्यालय से जुड़ी हो, ताकि व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जा सके।


जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सहभागिता योजना के अंतर्गत ईयर टैग लगे गोवंश यदि सड़कों पर पाए जाते हैं, तो संबंधित व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल को निर्देश दिए कि सड़कों पर गायों को छोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए

साथ ही जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में सड़कों पर गोवंश न दिखें, इसके लिए निराश्रित गोवंश को स्थायी अथवा अस्थायी गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल, डीडीओ ऋषिपाल, ईओ पुवायां कल्पना शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments