Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की धान खरीद की प्रगति की समीक्षा — सभी क्रय केन्द्रों को 25 अक्टूबर तक क्रियाशील करने के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद के सभी धान क्रय से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में बताया गया कि 21 अक्टूबर 2025 तक स्थापित 154 क्रय केन्द्रों के सापेक्ष 130 क्रय केन्द्रों पर 1099 किसानों से कुल 7378 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक 178 क्रय केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने ए.आर. कोऑपरेटिव एवं सभी जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया कि 25 अक्टूबर तक सभी क्रय केन्द्रों को पूर्णतः क्रियाशील कर लिया जाए तथा धान क्रय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय तक क्रय प्रारंभ न करने वाले केन्द्रों को चिन्हित कर बंद किया जाएगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 25 अक्टूबर को सभी क्रय प्रभारी अपने-अपने क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर क्रय कार्य करें एवं उसकी फोटो ग्रुप पर साझा करें।
साथ ही, जिला प्रबंधकों को बोरे और धनराशि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंडियों में किसानों की बढ़ती आवक को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के नज़दीकी क्रय केन्द्रों पर किसानों को धान विक्रय हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि मंडियों में सक्रिय बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

मंडी सचिवों को निर्देशित किया गया कि मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से बनी रहें।
इसके साथ ही, सीएमआर भंडारण हेतु सभी डिपो का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी तैयारियाँ पूर्ण हों।


Post a Comment

0 Comments