स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
निगोही संवाददाता अनिल गुप्ता ✍🏻
निगोही बीसलपुर रोड स्थित पतराजपुर धर्मकाटा में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक डीसीएम को ओवरलोड पकड़े जाने के बाद धर्मकाटा स्वामी ने अंडर वेट पर्ची बना दी।
जब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्वयं वजन कराया, तो फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया।
38 हज़ार का जुर्माना
धर्मकाटा स्वामी की इस हेरा-फेरी के चलते डीसीएम मालिक पर ₹38,000 का जुर्माना लगाया गया।
क्षेत्रवासियों को चेतावनी
क्षेत्रीय लोगों को चेतावनी दी गई है कि इस धर्मकाटा से सावधान रहें। आरोप है कि यहां लगातार हेरा-फेरी करके लोगों को नुकसान पहुँचाया जाता है।
अधिकारियों की सलाह
अधिकारियों ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि वे अपने वाहन का वजन कराने के लिए इस धर्मकाटा (आरा मशीन के निकट, बा गेट पर स्थित) का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें।
0 Comments