पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को SOG एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही में सफलता मिली है।
दिनांक 02.10.2025 को समय लगभग 07:05 बजे बाबूपुर पुलिया से 10 कदम पहले जैतीपुर मार्ग पर पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रियाज मोहम्मद उर्फ बाबू पुत्र सरताज मोहम्मद (उम्र लगभग 37 वर्ष), निवासी मोहल्ला आतिशबाजान, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया।
बरामदगी –
बरामदगी के आधार पर थाना कटरा पर मु0अ0सं0 433/2025, धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में भी कई व्यक्तियों को स्मैक बेची थी। दिनांक 16.09.2025 को भी उसने सुनीत पुत्र वीरेन्द्र कुमार आर्या व रिषभ गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता को 94 ग्राम स्मैक बेची थी, जिन्हें कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक राहगीरों/ट्रक चालकों से खरीदकर आसपास के लोगों को बेचता है।
0 Comments