Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भुगतान के चार साल बाद भी नहीं लगा सोलर पैनल — ग्राम पंचायत बसैहिया कोठार में भ्रष्टाचार की गूंज

सुधीर सिंह कुम्भाणी, ब्यूरो रिपोर्ट — सीतापुर

सीतापुर।

जनपद सीतापुर के विकासखंड सकरन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसैहिया कोठार में पंचायत भवन पर सोलर पैनल लगवाने के नाम पर धनराशि निकाल लिए जाने के बावजूद अब तक कार्य न होने से भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन पर सोलर पैनल लगाने के लिए ग्राम निधि से ₹1,17,996 (एक लाख सत्रह हज़ार नौ सौ छियानबे रुपए) की धनराशि 4 जनवरी 2022 को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा निकाल ली गई थी।

लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी सोलर पैनल नहीं लगाया गया।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की कई बार शिकायत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

📢 ग्रामीणों ने डीएम से जांच की मांग की

ग्राम पंचायत के सोहनलाल, मायाराम, रामऔतार सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है और सोलर पैनल के नाम पर निकाली गई धनराशि की जांच और वसूली की मांग की है।

🏢 अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में खंड विकास अधिकारी श्रीश कुमार गुप्ता ने कहा —

“मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला केवल सोलर पैनल का नहीं, बल्कि पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार की गहराई का उदाहरण है।


Post a Comment

0 Comments