Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा — दो वाहनों की टक्कर में 6 से 7 लोग घायल, घायलों को सीएचसी काकोरी भेजा गया

लखनऊ – आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को काकोरी थाना क्षेत्र के भलिया चौकी के अंतर्गत कठिंगरा अंडरपास के आगे निर्मल लॉन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भलिया चौकी के उपनिरीक्षक पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा गया कि गाड़ी नंबर UP 32 BS 1893 की टक्कर MH 12 WU 2617 नंबर की गाड़ी से हुई थी।

इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 6 से 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा कराया, जिससे यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।

घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) काकोरी भेजा गया है, वहीं एक पक्ष के कुछ घायल व्यक्ति अपने निजी वाहन से इलाज के लिए रवाना हो गए

दूसरे पक्ष के घायलों को सीएचसी काकोरी भेजा गया है, जिनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है।

🚓 पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

📰 ब्यूरो रिपोर्ट — कल्लू उर्फ रजनीश
(सच की आवाज न्यूज़)



Post a Comment

0 Comments