शाहजहाँपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब सर्विलांस सेल एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियान चलाकर कुल 61 गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹15 लाख) बरामद किए और उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 मनोज कुमार के मार्गदर्शन में की गई।
गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से CEIR (Central Equipment Identity Register) पर दर्ज की गई थीं। लगातार मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप, पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए।
मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले नागरिकों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की और शाहजहाँपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा प्रारंभ किए गए CEIR पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकता है।
प्रक्रिया इस प्रकार है :
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोबाइल की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत सूचना दें ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।
सर्विलांस सेल टीम:
एस0ओ0जी0 टीम:
0 Comments