ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिसवां (सीतापुर)। आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025, दिन शनिवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला में दीपावली पर्व के अवसर पर बड़े हर्ष और उत्साह के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती किरन सिंघल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से की गई। इसके पश्चात छात्राओं ने वंदना, भाषण, गीत एवं कविताओं की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
![]() |
विज्ञापन |
इस अवसर पर आचार्या सुश्री आकृति मिश्रा ने दीपावली पर आधारित एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों ने सराहा।
प्रधानाचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दीपक अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है। यह हमें जीवन में सदैव सच्चाई, ज्ञान और सकारात्मकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने छात्राओं से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने और चीनी झालरों की जगह कुम्हारों के बनाए मिट्टी के दीपक जलाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या और व्यवस्थापिका ने मिलकर गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा एवं आरती की। इस दौरान विद्यालय परिसर दीपों की उज्ज्वल रोशनी से आलोकित हो उठा और वातावरण उल्लास व भक्ति भाव से भर गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्राओं को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने विद्यालय परिवार को मिष्ठान भेंट किया, वहीं व्यवस्थापिका श्रीमती किरन सिंघल ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
0 Comments