Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न

✍️ स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 29 अक्टूबर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत आयोग द्वारा तय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण, तैयारी और प्रिंटिंग का कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक, जबकि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित करने का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। इसी अवधि में मतदान केंद्रों के पुनर्गठन एवं पुनर्व्यवस्थापन का कार्य भी पूरा किया जाएगा।

इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा, जबकि दावे और आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी। सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक, और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) अवश्य नियुक्त करें और उनकी सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी दलों का सहयोग पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी व सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहेगा।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments